उरई, दिसम्बर 7 -- उरई। जिले में विश्व हिन्दू परिषद ने धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम अभियान की शुरूआत कर दी है। रविवार को जिला पंचायत सभागार में बैठक करते हुए क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह ने कार्यक्रम का आगाज किया। उन्होंने कहा कि 15 दिनों तक अनवरत रुप से चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत संगठन के लोग जिले के कोने कोने में जाकर लोगों से धन का अंशदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। विहिप धर्म रक्षा निधि समर्पण की बैठक में अभियान पर विस्तार से चर्चा की गई। क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा कि समग्र और सशक्त हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए धन संग्रह अभियान चलाया जा रहा है। अध्यक्षता वरिष्ठ गल्ला व्यापारी प्रदीप महेश्वरी ने की। जिलाध्यक्ष गुरुप्रसाद शर्मा और जिला मंत्री आचार्य तेजस को अभियान की कमान सौंपते हुए प्रमुख बनाया गया हैं, जिनकी देखरे...