नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित धर्म रक्षक यात्रा गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब से चलकर गुरुद्वारा बाबा जोरावर सिंह-बाबा फतेह सिंह जी, फतेह नगर पहुंची। पांच प्यारेयों की अगुवाई में सुंदर पालकी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप संगत को दर्शन दे रहा था। यात्रा तालकटोरा रोड, राजेन्द्र नगर, पटेल नगर, मोती नगर, राजौरी गार्डन, हरी नगर सहित कई इलाकों से होती हुई अपने रात्रि विश्राम स्थल पहुंची। डीएसजीएमसी के प्रधान हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने बताया कि संगत में भारी उत्साह है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...