बागपत, जनवरी 19 -- बड़ौत। जैन संत उपेंद्र मुनि ने कहा कि धर्म मार्ग पर चलने से ही व्यक्ति का कल्याण सम्भव है। भगवान महावीर स्वामी के संदेशों को जीवन में अपनाने की जरूरत है। जैन संत सोमवार को नगर की जैन स्थानक शहर में धर्म सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महावीर स्वामी ने श्रमण और श्रमणी, श्रावक और श्राविका, सबको लेकर चतुर्विध संघ की स्थापना की। जो जिस अधिकार का हो, वह उसी वर्ग में आकर सम्यक्त्व पाने के लिए आगे बढ़े। जीवन का लक्ष्य है समता पाना है। देश के भिन्न-भिन्न भागों में घूमकर भगवान महावीर ने अपना पवित्र संदेश फैलाया। प्रवचनों में अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह पर सबसे अधिक जोर दिया। इस अवसर पर घसीटूमल जैन, राजीव जैन, अमित जैन विक्की, शिल्पी जैन, इंद्राणी जैन, रितिका जैन, शुभम जैन, अनुज जैन, दीपक जैन, अंकित जैन, ...