पलामू, सितम्बर 24 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। सदर मेदिनीनगर के शिवबेल घोरही में दुर्गापूजा महोत्सव के 13वे अधिवेशन पर कथा प्रवचन का उदघाटन सोमवार को रात में पोलपोल के मुखिया पुष्पा देवी ने किया। शिक्षक सह समाजसेवी भरदुल कुमार सिंह, सरजा के पूर्व मुखियाआनंद कुमार, अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय, पोलपोल के पंचायत बीडीसी प्रभु राम, कमेटी के अध्यक्ष यादव ने द्वीप प्रज्ज्वलित प्रवचन का शुभारंभ किया। इसके बाद मानस मंजरी वैदेही सुरभि प्रवचन किया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश देता है। गरीब दीन दुखियों का मदद करना ही सद्कर्म हैं। सत्संग के बिना हमे सदबुद्धि नही मिलती, प्रभु की कृपा से अवांक्षित तत्व लायक बन जाता हैं। भगवत कथा को जीवन मे आत्मसात करने की जरूरत है। ध्रुव पाल, राजनाथ सिंह, अजय सिंह, दिवाकर सिंह, नीतीश कुमार, राहुल ...