बोकारो, मई 27 -- आनंद नगर में तीनदिवसीय धर्म महासम्मेलन आध्यात्मिक ऊर्जा और उल्लास से परिपूर्ण रहा। प्रातःकाल साधकों ने सामूहिक गुरुसकाश पांचजन्य साधना से बाबा नाम केवलम महामंत्र का उच्चारण करते हुए वातावरण को मधुमय बना दिया। इसके बाद पुरोधा प्रमुख आचार्य विश्वदेवानंद अवधूत के आगमन पर आनंद मार्ग सेवा दल के समर्पित स्वयंसेवकों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान कर गरिमामय स्वागत किया। इस अवसर पर पुरोधा प्रमुख आचार्य विश्वदेवानंद अवधूत ने कहा जो भक्त होकर भी समाज को कुछ न दे वह बोझ है। उन्होंने कहा यदि एक तथाकथित निम्न जाति का व्यक्ति भी भक्तिपरायण है, तो वह उच्च कुल में जन्मे व्यक्ति से भी श्रेष्ठ है। हरि परिमंडल गोष्ठी महिला विभाग की आचार्या अवधूतिका आनंद आराधना के नेतृत्व में साधिका बहनों ने भावपूर्ण कौशिकी नृत्य की प्रस्तुति दी। जिसने उपस्थि...