प्रयागराज, जुलाई 15 -- प्रयागराज। प्रदीप शर्मा फूलपुर की नाबालिग लड़की के केरल में धर्मांतरण का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब सरायममरेज में एक दलित परिवार को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए धमकाने की शिकायत मिली है। आरोप है कि पड़ोस के कुछ लोगों ने धर्म परिवर्तन करने के बाद ही मकान बनाने की छूट देने की धमकी दी है। दलित परिवार ने सोमवार को डीसीपी गंगानगर से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री को भी डाक से प्रार्थना पत्र प्रेषित किया है। डीसीपी ने थानेदार को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया है। सरायममरेज के छतौना भरौली गांव निवासी अमरनाथ ने 1984 में मोहिउद्दीनपुर बाजार में दूसरे समुदाय की बस्ती के बीच जमीन खरीदी थी। कच्चा खपरैलनुमा मकान जुलाई 2024 में बारिश के बीच ढह गया। अमरनाथ के बेटों ने मकान का पुनर्निमाण कराने की कोशिश की, ...