बरेली, मई 31 -- पुलिस ने मीरगंज में ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाली चुरई दलपतपुर की युवती का शारीरिक शोषण कर निकाह करने को धर्म परिवर्तन के लिए दबाव देने के आरोपी अफजल हुसैन उर्फ गुड्डू निवासी रईया नगला को शुक्रवार को नगरिया सादात वाले रास्ते पर छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ कर आरोपी को जेल भेज दिया। पुलिस ने पीड़िता के गुरुवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराए थे। युवती ने कोर्ट में अपने आरोपों को दोहराया था। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट एवं कोर्ट में दिए बयानों का परीक्षण कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...