अमरोहा, जून 5 -- अमरोहा। धर्म बदलकर शादी करने वाली वकील के साथ कचहरी परिसर में मारपीट से जुड़ी घटना में नया मोड़ आ गया है। मामले में महिला वकील की शिकायत पर पुलिस ने अब अधिवक्ता दंपति समेत तीन अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों पर चेंबर में घुसकर गाली-गलौज करने व मारपीट करने का आरोप है। पुलिस फिलहाल मामले की गहनता से जांच कर रही है। जिला सत्र न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाली वकील इशरत जहां उर्फ इशू ने सोमवार को अमरोहा देहात थाने में छह महिला समेत आठ वकीलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव पंडकी निवासी शुभम कुमार एडवोकेट से उन्होंने धर्म बदलकर प्रेम विवाह किया है। आरोप लगाया था कि इसी बात पर रंजिश मानने वाले कुछ वकीलों ने उनके साथ चेंबर में घुसकर मारपीट की। आरोपियों ने रिश्ता तोड़कर अ...