पीलीभीत, फरवरी 20 -- गैर समुदाय के युवक ने एक साल पहले धर्म छिपाकर दूसरे जिले की युवती को प्रेमजाल में फसा लिया। डेढ़ माह पहले घर लाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाकर निकाह करने पर जोर दिया था। आरोप है कि विरोध पर रास्ते में प्रेमी ने साथियों संग मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया था। मामले में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। लखीमपुर गोला की युवती ने बताया करीब एक साल पहले उसके पास सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव गोरा निवासी माजिद ने धर्म छिपाकर नए नंबर से कॉल किया था। जिसमें अपना नाम राज बताया था। युवक ने बार-बार फ़ोन कर दोस्ती करने की बात कही थी। इसके बाद युवती ने बात करना शुरू कर दी। युवक पहली बार मिलने गोला पहुंचा था। दोनों ने मंदिर में जाकर दर्शन किए थे। इसके बाद युवक ने शादी करने की बात कही तो वह तैयार हो गई। आरोप है कि इसके बाद युवक ने कई...