एटा, मई 5 -- मिरहची। धर्म बदलकर युवती से सगाई करने वाले युवक की पोल खुल गई। पुलिस पूछताछ में पता चला कि सगाई करने वाले युवक मुस्लिम है। धर्म बदलकर हिन्दू युवती से शादी करने जा रहा था। युवती के चचेरे भाई की तहरीर पर पुलिस ने मामलद दर्ज कर उसे जेल भेजा है। आरोपी जनपद कुशीनगर का रहने वाला है। पिछले चार महीने से युवती के घर पर ही रह रहा है। थाना मिरहची क्षेत्र में युवती का चचेरा भाई कांस्टेबल है। इसी ने थाना मिरहची में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उसकी चचेरी बहन दिल्ली में काम करती थी। दिल्ली में रहते हुए उसकी एक युवक से दोस्ती हो गई। दोनों दिल्ली में रहते रहे। युवक ने अपना नाम अंश राजपूत पुत्र राजेश राजपूत बताया। इसके बाद युवती युवक को लेकर गांव में आ गई। दोनों साथ-साथ रहने लगे। युवती ने परिवार के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। ऐसे में ...