वाराणसी, नवम्बर 26 -- मिर्जामुराद, संवाद। सीतापुर जिले के पंडित पुरवा (खैराबाद) निवासी युवक नसीम ने इंस्टाग्राम पर नाम और धर्म बदलकर फर्जी आईडी बनाई। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र की युवती को प्रेम का झांसा देकर जाल में फंसाया और उससे दुष्कर्म किया। युवती के गर्भवती होने पर उसपर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था। पीड़िता की शिकायत पर मिर्जामुराद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को मेहंदीगंज अंडरपास के पास से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। युवती ने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम पर नसीम ने अजय कुमार नाम की आईडी से मैसेज भेजा। इसके बाद इंस्टाग्राम पर ही दोनों में बातचीत होने लगी थी। उसने खुद का हिंदू बताया था। दोस्ती बढ़ने पर बीते 29 अगस्त को वह युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया, युवती से शादी भी कर ली। इसके बाद युवती को धर...