पीलीभीत, फरवरी 20 -- लखीमपुर खीरी जिले के गोला क़स्बे की एक कालोनी की रहने वाली युवती ने बताया करीब एक साल पहले उसके पास सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव गोरा निवासी गैर समुदाय के युवक ने नए नंबर से काल कर अपना नाम राज बताया था। युवती ने गलत नंबर बताकर फ़ोन काट दिया था। युवक ने बार बार फ़ोन कर दोस्ती करने की बात कही थी। इसके बाद युवती ने बात करना शुरू कर दी। युवक पहली बार उससे मिलने गोला पहुंचा। दोनों ने मंदिर में जाकर दर्शन किए। इसके बाद युवक ने उससे शादी करने की बात कही थी। युवती शादी करने को तैयार हो गई। इसके बाद झांसा देकर युवक ने कई बार बिना मर्जी से उससे दुष्कर्म किया। युवक दिसम्बर 2024 के प्रथम सप्ताह में युवती को शादी करने के लिए अपने घर लाया। आरोप है घर में कई मौलाना एवं बिशेष समुदाय के लोगों को बैठे देख निकाह करने से इन्कार कर दिया। ...