मेरठ, दिसम्बर 30 -- सदर बाजार थाना क्षेत्र की एक युवती ने ब्यूटी पार्लर में काम करने वाले युवक पर धर्म बदलकर लंबे समय तक शारीरिक शोषण करने और दो लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। युवक अश्लील फोटो-वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर रहा है। आबूलेन निवासी युवती ने बताया कि वह आबूलेन पर एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है। उसकी मुलाकात साहिल नाम के युवक से हुई। युवती का आरोप है कि बाद में उसे पता चला कि युवक का असली नाम कबीर है और वह दूसरे धर्म से संबंध रखता है। आरोप लगाया है कि युवक बीते दो वर्षों से उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। आरोपी के पास पीड़िता के अश्लील फोटो और वीडियो भी हैं। इन्हें वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल कर रहा है। मानसिक उत्पीड़न और धमकियों से परेशान पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है। सोमवार को पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर प...