कानपुर, नवम्बर 17 -- धर्म प्रसार जनकल्याण समिति ने सर्वकल्याण की कामना के साथ सोमवार को पवन तनय धाम, गांधी नगर में पंडित गौरव शास्त्री ने वैदिक विधि विधान से रुद्राभिषेक किया। समिति ने बताया गया कि यह मासिक अनुष्ठान समाज में शांति, समृद्धि और सकारात्मक वातावरण के लिए निरंतर आयोजित किया जाता है। समिति ने उपस्थित सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। यहां पंडित सुशील कुमार मिश्रा, पार्षद विवेक शर्मा, अखिलेश तिवारी, भूपेंद्र सहाय, अमित शुक्ला, सुजीत सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...