काशीपुर, दिसम्बर 3 -- बाजपुर, संवाददाता। गुरुद्वारा नानकसर ठाठ गजरौला में सात दिवसीय सालाना गुरु मान्यो ग्रंथ समागम पूरे आध्यात्मिक वातावरण में सत्संग, सेवा और श्रद्धा के रंग में रंगा हुआ है। यह दिव्य समागम हिन्द की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत एवं मानवता की रक्षा की महान परंपरा को समर्पित है, जिसमें दूर-दूर से संगत पहुंचकर गुरबाणी का अमृत रस ग्रहण कर रही है। समागम के तीसरे दिन बुधवार को अंतरराष्ट्रीय धर्म प्रचारक भाई दलजीत सिंह खालसा, रागी भाई कुलदीप सिंह, कथावाचक भाई करम सिंह, कथावाचक भाई मंजीत सिंह ,कथावाचक भाई त्रिलोक सिंह यूके तथा बाबा अमरजीत सिंह गालिब खुर्द वालों ने शब्द-कीर्तन, कथा और गुरमत विचारों के जरिए संगत को गुरुघर की मर्यादा, सेवा, सिमरन और गुरु की बाणी की महिमा से अवगत कराया। वक्ताओं ने गुरु तेग बहादुर साहिब जी की...