श्रीनगर, अप्रैल 28 -- विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय मार्गदर्शिका डॉ. साध्वी प्राची ने सोमवार को पहलगाम में हिन्दुओं नरसंहार पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जितने आतंकवादी पाकिस्तान में हैं उतने ही गद्दार अपने देश में भी हैं। ऐसे गद्दारों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। अदिति स्मृति न्यास में उन्होंने पत्रकारों से वार्ता में पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों को याद कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। कहा कि देश में इस घटना पहली बार लोगों को धर्म और खतना पूछकर मारा गया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, एनएसए अजीत डोभाल से दोषियों को सजा दिलाने की मांग की। कहा कि जल्द ही पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले आतंकवादियों का नाश होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...