बेगुसराय, अप्रैल 26 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों द्वारा विगत 22 अप्रैल को धर्म पूछकर 26 निर्दोष पर्यटकों की कश्मीर घाटी के पहलगाम के समीप बेसरन में निर्मम रूप से की गई हत्या के विरोध में खोदावंदपुर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। शुक्रवार की देर सन्ध्या यह कैंडल मार्च बेगूसराय-रोसड़ा एसएच- 55 पर दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक से बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर चौक तक निकाला गया। इसमें शामिल दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इन सामाजिक कार्यकर्ताओं ने निर्दोष पयर्टकों की धर्म पूछकर हत्या करने वाले पाकिस्तान परस्त आतंकियों एवं उन्हें संरक्षण देने वाले पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की मांग भारत की नरेंद्र मोदी सरकार से की। आतंकवाद को पोषित करने वाले पाकिस्तान के ...