बोकारो, फरवरी 1 -- धर्मान्तरित जनजातियों को आरक्षण की सुविधाएं दिए जाने के विरोध में जनजाति सुरक्षा मंच, बोकारो शाखा ने बुधवार को जिला मुख्यालय के समीप एक दिवसीय धरना दिया। धरना के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।इस मौक पर मंच के जिला संयोजक प्रणना मरांडी ने कहा कि यदि कोई अनुसूचित जाति का व्यक्ति अपने धर्म का परित्याग कर ईसाई या ईस्लाम धर्म ग्रहण करता है तो उसे अनुसूचित जनजाति नहीं समझा जाए। क्योंकि ऐसे लोग धर्मांतरण कर आरक्षण का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंच ने वर्ष 2015 में एक हस्ताक्षर अभियान चलाया था। 27 लाख 79 हजार लोगों का हस्ताक्षरयुक्त पत्र राष्ट्रपति को सौंपा गया था। मंच ने धरना के माध्यम से आदिवासियों के हित में डीलिस्टिंग के संग्राम में मुख्यमंत्री से योगदान करने की अपील क...