फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 12 -- कमालगंज । धर्म परिवर्तन प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अब यह मामला और सुिर्खयों में आ गया है। मुकदमें के नामजद आरोपित डाक्टर को पकड़ने के िलये पुिलस ने शहर से लेकर उनके िठकानों तक छापे मारे । सीओ स्वयं इसमें पुिलस टीम के साथ लगे रहे । पुलिस ने तीन लोगों को उठाकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर कस्बा के मोहल्ला इंद्रा नगर में शुक्रवार को धर्म परिवर्तन के मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों का जमावड़ा लगा रहा। धर्म परिवर्तन के विरोध में इलाके में बड़ी संख्या में हिंदूवादी नेता और कार्यकर्ता एकत्र हुए। हिंदूवादी नेताओं को एकत्र होता देख प्रशासन और पुलिस सतर्क हो गई। मौके पर माहौल न बिगड़े इसके लिए सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, सीओ अमृतपुर अजय वर्मा, एसडीएम सदर रजनीकांत के साथ ही पीएसी बल को भी तैनात किया गया...