बगहा, मई 31 -- पिपरासी,एप्र। डुमरी मुराडीह पंचायत के भरपटिया पाठक टोला गांव के सात ग्रामीणों को साहस पूर्वक अवैध धर्मांतरण रैकेट को गांव से उखाड़ फेंकने के लिए राष्ट्र ज्योति सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो द्वारा प्रदान किया गया। जो इस समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली से पहुंचे थे। यह कार्यक्रम शनिवार को अग्नि समाज संगठन और उसकी संचालिका स्वाति गोयल शर्मा द्वारा आयोजित किया गया था। विशेष रूप से दलित समुदायों के बीच सम्मान प्राप्त करने वालों में मुखिया जोखू बैठा थे, जिन्होंने ग्रामीणों से इलाज के नाम पर हो रहे धोखाधड़ी वाले धर्मांतरण से सतर्क रहने की अपील की थी। अन्य सम्मानित ग्रामीणों में इंद्रासन बिंद, रामबिलास बिंद, सुनील पाठक और भुवनेश्वर यादव शामिल हैं। इस मौके पर प्रियंक कानून...