बरेली, मई 24 -- धर्म परिवर्तन न करने पर पति ने पत्नी का गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। बेरहमी से पीटकर घर से निकाल दिया। महिला के पिता ने थाना हाफिजगंज में तहरीर दी। थाना हाफिजगंज के गांव सुनौर निवासी हीरालाल ने तहरीर में बताया कि उन्होंने बेटी का विवाह जनपद पीलीभीत के एक गांव में किया था। विवाह के बाद पता चला कि महिला का पति पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। महिला सब कुछ भूलकर ससुराल में गुजर बसर करने लगी, लेकिन कुछ महीने बाद महिला को पूजा-पाठ करने से रोका जाने लगा। तब पता चला कि उसके ससुराल के लोगों ने हिंदू धर्म छोड़कर एक विशेष धर्म अपना लिया है। दो दिन पूर्व पति ने महिला से धर्म परिवर्तन करने और पहली पत्नी की सेवा करने के लिए कहा। विरोध करने पर कमरे में बंद करके बुरी तरह मारा-पीटा गया। आरोप है कि चुनरी से गला दबाकर...