कानपुर, नवम्बर 5 -- कानपुर। हिंदू संगठन के पूर्व पदाधिकारी कृष्णा तिवारी ने मंगलवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया। बताया कि शहर में धर्म परिवर्तन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस इन मामलों का गंभीरता से संज्ञान लेकर कार्रवाई करे। उन्होंने एडीसीपी डॉ. अर्चना सिंह को बताया कि जनवरी 2025 से अब तक शहर में 21 ऐसे मुकदमे दर्ज हुए हैं। इसमें युवकों ने हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाया और धर्म परिवर्तन कराया या दबाव बनाया। उनकी जानकारी के अनुसार यह संख्या 50 से अधिक हो सकती है। एडीसीपी डॉ. अर्चना सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...