रायबरेली, सितम्बर 13 -- महाराजगंज। कोतवाली क्षेत्र के डीहा मजरे नरई गांव में बीते शुक्रवार की रात आठ बजे धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल-112 पर फोन करके की। पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस और एक युवक को हिरासत में ले लिया। शनिवार की सुबह गांव के लोगों के द्वारा जब कोई तहरीर नहीं दी गई तो पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया। कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि किसी भी प्रकार का धर्म परिवर्तन नहीं हुआ है। शनिवार को शिकायतकर्ता को बुलाया गया। कोई भी मामले की तहरीर देने को तैयार नहीं है। आरोपी को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...