देवरिया, नवम्बर 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के चर्चित धर्म परिवर्तन के मामले में एसएस माल मालिक के साले गौहर अली को न्यायालय से मंगलवार को राहत नहीं मिली। अपर जिला जज फास्ट ट्रैक जगन्नाथ की अदालत ने जमानत याचिका खारिज कर दी। अब इसे जमानत के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाना होगा। मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती शहर के ईजी मार्ट में काम करती थी। उसने सितंबर माह में एसएस माल मालिक उस्मान गनी, उसकी पत्नी तरन्नुम जहां, साले गौहर अली विरुद्ध धर्म परिवर्तन समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया। बाद में पुलिस न एसएस माल मालिक उस्मान गनी, उसके भाई इसराफिल को गिरफ्तार कर लिया, जबकि खुखुंदू पुलिस ने उस्मान गनी के साले गौहर अली को अगस्त माह में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभी तक इस मामले में तरन्नुम की गिरफ्तारी नहीं हो पाई ...