महाराजगंज, मार्च 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज शहर के जयप्रकाश नगर में रविवार को चंगाई सभा में धर्म परिवर्तन के प्रयास की सूचना पर पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें दो नाबालिग और एक बुजुर्ग है। पुलिस ने दो आरोपितों का शांतिभंग में न्यायालय चालान कर दिया। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि शहर के जयप्रकाश नगर में चंगाई सभा का आयोजन किया गया है। इसमें शामिल गरीब घरों के लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जा रहा है। इस सूचना पर कोतवाल सत्येन्द्र कुमार राय पुलिसकर्मियों के साथ कंजड़ बस्ती के एक मकान में पहुंचे। वहां दूसरी मंजिल के कमरे में दर्जनों की संख्या में महिलाएं बैठी थीं। उनमें से कई को धार्मिक ग्रंथ दिया गया था। पुलिस कई आरोपितों को पूछताछ ...