फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 8 -- फर्रुखाबाद। नगर के मोहल्ला इंद्रा नगर में धर्म परिवर्तन को लेकर वाल्मीकि समाज और ईसाई समाज के बीच विवाद का मामला सामने आया है। वाल्मीकि समाज के कुछ लोगों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि कुछ ईसाई समाज के लोग उन पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं। इस शिकायत के बाद क्षेत्र में हलचल मच गई। सूचना मिलते ही एसडीएम सदर और सीओ अमृतपुर मौके पर पहुंचे और शिकायतकर्ताओं से बात कर मामले की पूरी जानकारी ली। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला धर्म परिवर्तन से अधिक भूमि विवाद का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि जिस स्थल को लेकर विवाद खड़ा हुआ है, वह भूमि धर्मशाला के रूप में दर्ज है और नगर निकाय के अभिलेखों में वह प्रार्थना सभा के नाम चढ़ी हुई है। ऐसे में प्रथम दृष्टया मामला ध...