आगरा, दिसम्बर 29 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर लाला गांव में एक दंपति के धर्म परिवर्तन की सूचना पर गांव की ओर दौड़ पड़ी। पुलिस ने गांव पहुंचकर संबंधित दंपति को चौकी बुलाकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान सलेमपुर लाला निवासी सुनील पुत्र राजेंद्र ने बताया कि गत दिवस वह अपनी पत्नी के साथ गत दिवस कासगंज चर्च में घूमने के लिए गए थे। घर पहुंचकर यह जानकारी उन्होंने अपने चाचा को दी थी। उसके चाचा ने हिंदूवादी संगठनों को यह जानकारी दे डाली और धर्म परिवर्तन किए जाने की झूठी अफवाह उड़ा दी और बात पुलिस तक पहुंच गई। पुलिस ने दोनों की वीडियो रिकार्डिंग उच्चाधिकारियों को उपलब्ध कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...