गढ़वा, अक्टूबर 30 -- रंका, प्रतिनिधि। प्रखंड के सुकुलडीह गांव में धर्म परिवर्तन कराने की पुष्टि नहीं हुई। उक्त कारण थाना लाए गए सभी लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। यह जानकारी डीएसपी रोहित रंजन सिंह ने दी। मालूम हो कि गांव निवासी बबन घासी की पत्नी प्रमिला देवी के यहां बुधवार को बीमार बेटे को ठीक करने के लिए ईसाई धर्म प्रचारक विपिन कुमार प्रार्थना के लिए बुलाया गया था। उसकी सूचना गांव के ग्रामीणों ने विश्व हिंदु परिषद के सदस्स्यों को दी। सूचना पर विहिप के सदस्यों ने वहां पहुंचकर जानकारी ली। धर्म परिवर्तन कराने को लेकर पुलिस को जानकारी दी। उसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच आरोपी सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर थाना ले आई। उधर प्रमिला ने बताया कि उसके दो भांजी नगर ऊंटारी के तुलसीदामर निवासी राजेश घासी की दो बेटियां कविता कुमार और श...