गिरडीह, जनवरी 17 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तारा में धर्म परिवर्तन का विरोध करने पर एक महिला एवं उसके पुत्र के साथ मारपीट तथा छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता चिंता देवी, पति दिगम्बर साव, निवासी ग्राम तारा, थाना जमुआ, जिला गिरिडीह ने जमुआ थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि गांव के ही लक्ष्मी नारायण साव उर्फ महा साव, रंजीत साव, मंजू देवी एवं रूकवा देवी अपने घर में रविवार को प्रभु यीशु की पूजा करते हैं और ग्रामीणों को सनातन धर्म छोड़ ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। इसी क्रम में पीड़िता व उसके पुत्र सूरज कुमार को भी जबरन बुलाया गया। पीड़िता के अनुसार जब उन्होंने और उनके पुत्र ने धर्म परिवर्तन से इंकार किया, तो आरोपितों द्व...