जौनपुर, दिसम्बर 29 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के पुराना चौक मोहल्ले में एक परिवार की ओर से जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देकर कुछ लोगों पर उनके परिवार और बच्चों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करने, दबाव बनाने और धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। तहरीर में गोपेश्वर मंदिर गली निवासी विरेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि उनके पुत्र नितिन कुमार जायसवाल तथा बहू प्रीति जायसवाल पर लगातार धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है। आरोप है कि परिवार के अन्य सदस्यों और नाबालिग बच्चों को भी बाइबिल पढ़ने के लिए मजबूर किया गया। पीड़ित का कहना है कि परिवार में एक नाबालिग बच्चा गंभीर बीमारी से पीड़ित है, जिसका हवाला देकर उन्हें आस्था के नाम पर ...