बरेली, जून 5 -- थाना हाफिजगंज के गांव निवासी युवती ने चार दिन पूर्व रिपोर्ट दर्ज करवायी थी। जिसमें आरोप लगाया था कि रिछौला किफातुल्ला का दूसरे समुदाय का व्यक्ति उसके पास आया और उसके दो बच्चों पर 54 हजार रुपये सरकारी योजना के तहत मिलने की बात बताकर बरेली ले गया था। जहां उसके साथ बलात्कार किया तथा धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। इस संबध में महिला की तहरीर पर पुलिस ने मो. आरिफ उर्फ मो. अहमद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इंस्पेक्टर पवन कुमार सिह ने बताया कि नामजद आरोपी मो. आरिफ उर्फ मो. अहमद को रिछौला पुलिया ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...