श्रावस्ती, अगस्त 3 -- श्रावस्ती, संवाददाता। दूसरे धर्म के एक युवक ने साथ पढ़ने वाली युवती को पहले प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने लगा। जब युवती धर्म परिवर्तन के लिए राजी नहीं हुई तो युवक ने अश्लील फोटो वायरल कर दिया। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। पुलिस ने छापेमारी करके आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। इकौना थाना क्षेत्र निवासी बीए की एक छात्रा को साथ में पढ़ने वाले दूसरे धर्म के युवक कस्बा इकौना के कबीरनगर निवासी समीर अहमद पुत्र निसार अहमद ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था। आरोपी ने वीडियो काल करके युवती का अश्लील फोटो बना लिया। इसके बाद धमकी देकर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने लगा। लेकिन युवती ने इससे इंकार कर दिया। जब समीर अपने इरादों में कामयाब नहीं हुआ तो युवती का अश...