फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 13 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। धर्म परिवर्तन के लिए प्रलोभन देकर दबाव बनाने, विरोध में जान माल की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। डॉक्टर के खिलाफ जांच चल रही है। साक्ष्य मिले तो इसमें कार्रवाई होगी। कमालगंज थाने के इंद्रा नगर मोहल्ला निवासी वसंत ने पुलिस 9 जुलाई को पुलिस को सूचना दी थी कि उस पर व बाल्मीकि समाज के लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तन कराने के लिए प्रलोभन देकर दबाव बनाया गया। मना करने पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी गयी। देवी देवताओं की तस्वीर को क्षतिग्रस्त भी कर दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने डॉ.पी कुजूर निवासी मिशन कंपाउंड बढ़पुर, सोनू पास्टर निवासी नगला दीना, महेश निवासी इंद्रा नगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। सीओ अजय वर्मा ने बताया कि मुकदमे के आरोपित शै...