बागपत, अगस्त 3 -- क्षेत्र के सैदपुर कला गांव की दलित नाबालिक युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा नाबालिका के पिता ने दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के पिता ने शनिवार को कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि बड़ागांव का युवक गत तीन जुलाई को उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। उसने युवती से घर से नगदी और सोने चांदी के गहने भी साथ मंगाए गए थे। उसके साथ उसका चाचा भी था। चाचा ने कुछ दिनों बाद शादी के लिए नाबालिग पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया था, लेकिन उसने धर्म नही बदला। जिस पर उसे प्रताडित किया गया। तभी गाजियाबाद पुलिस को भनक लग गई और उसने पुत्री को बरामद कर उन्हें सोंप दिया था। आरोपी युवक को जेल भेज दिया था। अब युवक का चाचा युवती ...