फरीदाबाद, सितम्बर 30 -- पलवल, संवाददाता। पलवल पुलिस ने नाबालिग का धर्म परिवर्तन करने और छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहे दो और आरोपियों को गिरफ्तारर किया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। डीएसपी मुख्यालय पलवल अनिल कुमार ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने दी शिकायत में बताया था कि 25 सितंबर को शाम करीब छह बजे वह घर पहुंचा तो उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी घर पर नहीं थी। जिसको वह, उसकी पत्नी व एक अन्य खोजने के लिए गांव में निकले तो धार्मिक स्थल से उसकी बेटी के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। बेटी की आवाज सुनकर वे जब धार्मिक स्थल के अंदर गए तो देखा कि दो व्यक्ति लड़की से झगड़ा कर रहे थे। आरोप है कि उस समय वहां पर चार अन्य नामजद और दो महिलाएं योजनाबद्ध तरीके से धर्म परिवर्तन कर रही थीं। उन...