अंबेडकर नगर, सितम्बर 13 -- दुलहूपुर, संवाददाता। मालीपुर थाना क्षेत्र के शाह रमजान गांव में मकान बंटवारे व खाना बनाने के उपजे विवाद के दौरान पुत्र की तरफ से मां पर धर्म परिवर्तन के दबाव का झूठा आरोप लगाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने झूठा आरोप लगाने वाले पुत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायायल भेज दिया। शाह रमजान निवासी अंकुर प्रजापति पुत्र प्रेम सागर व उसकी मां सीता देवी के बीच मकान बनाने व खाना बनाने के लिए बीते बुधवार को विवाद हो गया था। उसी गुस्से में आकर बढ़ा चढ़ाकर अंकुर प्रजापति ने पुलिस को परेशान करने की नीयत से अपनी मां सीता देवी के विरुद्ध धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए फर्जी प्रार्थना पत्र दे दिया था। पुलिस जांच में आरोप झूठा निकला। दोनों पक्षों ने थाने पहुंच कर समझौता भी किया और पुत्र ने झूठा आरोप लगाने की बात स्व...