कटिहार, अगस्त 14 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि प्रार्थना सभा में धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा कर एक संगठन के लोगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट किए जाने की घटना के विरोध में महागठबंधन दलों के कार्यकर्ताओं ने शहीद चौक पर विरोध प्रदर्शन किया l राजद, कांग्रेस व आईएनडीआईए गठबंधन के नेताओं ने दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की l इस अवसर पर पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो, राजद जिला अध्यक्ष इशरत परवीन, मुकेश कुमार, अंजुमन कौशर, आनंद सिंह, मेजर जमाल, पंकज तंबाकूवाला, रिंकू मिश्रा, शाहनवाज खान, समरेंद्र कुणाल आदि मौजूद थे l पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है l उन्होंने कहा कि पूरा घटना क्रम भाजपा की साजिश है l प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है l...