बिजनौर, दिसम्बर 28 -- शहर कोतवाली के गांव फरीदपुर मीरा उर्फ घनुवाला में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। ग्रामवासियों ने शहर कोतवाली पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना-पत्र देकर गांव के कुछ लोगों पर एक समुदाय के लोगों को पैसों का लालच देकर धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी उनकी फसल उजाड़ने का आरोप लगाया है, जिसकी वीडियो भी वायरल हो रही है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। रविवार को काफी संख्या में ट्रैक्टर-ट्राली से गांव घनुवाला के ग्रामीण शहर कोतवाली पहुंचे। कोतवाल को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही तीन भाई दिनेश, विनोद और मोहन ने कई वर्ष पहले स्वयं धर्म परिवर्तन कर लिया था। अब गांव व आसपास के क्षेत्रों में अन्य लोगों को भी ...