बुलंदशहर, मई 11 -- खुर्जा। गाजियाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति ने 20 साल पहले इसाई धर्म अपना लिया था। अब बेटे की पत्नी ने विश्व हिंदू परिषद को इसकी जानकारी दी। परिषद के प्रांत परावर्तन प्रमुख ने रविवार को महिला और उसके पति को खुर्जा बुलाया। आर्य समाज मंदिर में शुद्धि यज्ञ कराकर महिला के पति की हिंदू धर्म में वापसी करा दी। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत परावर्तन प्रमुख सुनील सोलंकी ने बताया कि गाजियाबाद के दीनागढ़ निवासी एन्थोनी जॉन के पिता राजू ने करीब 20 साल पहले अनुसूचित जाति छोड़कर इसाई धर्म अपना लिया। इसके बाद उसने अपना नाम राजू जॉन रख लिया था। उनके बेटे एन्थोनी जॉन की पत्नी यशोदा हिंदू धर्म से हैं। यशोदा ने इस संबंध में सुनील सोलंकी से संपर्क किया और उनकी हिंदू धर्म में वापसी के लिए बात कही। सुनील सोलंकी ने घर वापसी अभियान के तहत रविवार क...