श्रावस्ती, मई 28 -- इकौना,संवाददाता। एक हिन्दू युवती ने धर्म परिवर्तन कर धर्म विशेष के लड़के से छह साल पहले शादी कर ली। लेकिन अब दहेज के लिए पति घर से भगा रहा है और दूसरी शादी करना चाहता है। पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में की है। इकौना थाने के ग्राम विशुनापुर निवासी तौफीक अहमद पुत्र सफीक अहमद महाराष्ट्र के नागपुर में मजदूरी करने गया था। वहीं पर महिला नर्स स्वाती से प्रेम संबंध हो गया। तौफीक ने स्वाती का धर्म परिवर्तन करा कर शादी कर ली और नया नाम नरगिस रखा। वहीं किराए पर मकान लेकर रह रहा था। इसी दौरान महिला नर्गिस गर्भवती हो गई तो तौफीक ने तमाम रुपए ऐठ लिए और महिला को नागपुर छोड़ कर भाग आया। इस पर महिला भी पीछे पीछे विशुनापुर आ गई। इकौना थाने में तहरीर देकर महिला ने आरोप लगाया है कि पति तौफीक के घर वाले मुझे बहुत तंग करते हैं। आए दिन भद्दी...