गिरडीह, नवम्बर 18 -- सियाटांड़ (गिरिडीह)। गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड से धर्मांतरण कर दोहरा लाभ पाने का अप्रत्यक्ष मामला सामने आया है। मामला प्रखंड क्षेत्र के कुरहोबिंदो पंचायत के औरागारो गांव से संबंधित है। पंचायत के ही कई लोगों ने इस संबंध में आवाज उठानी शुरू कर दी है और शासन को कठघरे में खड़ा किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार उपर्युक्त गांव के लोग धर्मांतरण के बाद भी पंचायत स्तर से केंद्रीय स्तर की विभिन्न योजनाओं में एसटी आरक्षण का लाभ ले रहे हैं। इसके साथ ही ईसाई धर्म के तहत अल्पसंख्यक आरक्षण का भी लाभ ले रहे हैं। बताते चलें कि धर्म परिवर्तन कर आरक्षण का मामला झारखंड में काफी पुराना है। जहां कई आदिवासी संगठनों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी 2018 में इस पर कानून बनाने की कोशिश की थी ताकि ऐसे लो...