संतकबीरनगर, जनवरी 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर के धनघटा थाना क्षेत्र के खेवसिया में धर्म परिवर्तन करा रहे छह आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई की। गौ रक्षा दल के ब्लॉक अध्यक्ष व उनके सहयोगियों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। थाने पर दी गई तहरीर में गौ रक्षा दल के ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ सिंह, धर्म विजय सिंह, चंद्रशेखर चौधरी, रामदास विश्वकर्मा ने लिखा है कि बाहर से कुछ लोग आकर अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग की गरीब महिलाओं को ईसाई धर्म में परिवर्तन के लिए लोभ लालच देकर प्रार्थना सभा में सम्मिलित करा रहे हैं। हम लोग मौके पर पहुंचे तो पिंटू पुत्र मुंशी ग्राम पाऊ थाना कलवारी जनपद बस्ती, रामचंद्र पुत्र रामलखन ग्राम भुअर थाना कलवारी, सुभाष चंद्र पुत्र व...