अंबेडकर नगर, जुलाई 19 -- दुलहूपुर, संवाददाता। मालीपुर थाना क्षेत्र में एक युवती का धर्म परिवर्तन कर उससे निकाह कर लेने के मामले से सम्बन्धित दर्ज मुकदमे में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। दो दिन पूर्व मालीपुर क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपनी 25 वर्षीय बेटी के धर्म परिवर्तन को लेकर पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम ताराखुर्द निवासी मोहम्मद अमन उर्फ कयूम पुत्र जहीर बीते 15 जुलाई को उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर ले गया और अकबरपुर में ले जाकर आर्थिक मदद और अन्य लालच देकर उसका धर्म परिवर्तन करवाया। हिन्दू धर्म से इस्लाम धर्म में पुत्री को शामिल कर उससे निकाह कर लिया था। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध धर्म परिवर्तन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। थानाध्यक्ष स्वतंत...