प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 19 -- सांगीपुर (प्रतापगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। दिल्ली की युवती को प्रेमजाल में फंसाकर घर ले आने के बाद विशेष समुदाय के युवक ने उसका धर्म परिवर्तन कराकर निकाह किया। उसके नौ लाख रुपये, जेवर हड़पने के बाद उसे भगा दिया। पीड़िता के दुष्कर्म, मारपीट और धर्म परिवर्तन का केस दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सांगीपुर थाना क्षेत्र के पिचूरा गांव निवासी सद्दाम दिल्ली में रहता था। आरोप है कि वह शादीशुदा होने के बावजूद सरिता को भगा ले आया। वह अपने घर से नौ लाख रुपये और लाखों के जेवर ले आई थी। यहां सद्दाम ने उसे शबनम बनाकर 2022 में उसका धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कर लिया। कुछ दिनों के बाद ही सद्दाम ने उसके नाम जमीन खरीदने का बहाना बताकर उसके ज्यादातर जेवर बेच दिए। रुपये का अनुचित उपयोग करने के विरोध प...