कुशीनगर, सितम्बर 9 -- पडरौना, निज संवाददाता। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी को भगाकर धर्म परिवर्तन कराने के बाद दुष्कर्म के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने पहले से दर्ज मुकदमे में धारा बढोत्तरी कर उसका मेडिकल परीक्षण कराने में जुटी है। एक गांव निवासिनी नाबालिग किशोरी के भाई ने एक दिन पूर्व पुलिस को सूचना दिया कि 16 वर्षीय नाबालिग बहन को अभियुक्त नसरे आलम पुत्र हसबुल्लाह खान निवासी खेसिया मंसाछापर थाना जटहां बाजार ने प्रेम जाल में फंसा कर घर से भगा कर प्रलोभन देकर धोखे से धर्म परिवर्तन करा दिया है। इस सम्बन्ध में थाना नेबुआ नौरंगिया में पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। सोमवार को थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने मंसाछापर रोड से अभियुक्त नस...