बस्ती, जून 27 -- बस्ती। छावनी पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म के मुकदमे में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि आरोपी साहिबे आलम निवासी थाना हर्रैया के खिलाफ दुष्कर्म, उत्तर प्रदेश धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियिम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज था। मुखबिर की सूचना पर टीम ने रामजानकी तिराहे से गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के साथ एसआई विंध्याचल प्रसाद व हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार मौर्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...