गोरखपुर, सितम्बर 29 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा थाना क्षेत्र के भगौरा गांव में रविवार को धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया। पुलिस ने विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों की सामूहिक तहरीर पर नामजद महिला समेत पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, रविवार को गांव में चार से पांच लोग करीब सौ ग्रामीणों को प्रलोभन देकर हिन्दू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तन करा रहे थे। इसी दौरान विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों को मामले की जानकारी मिली और वे मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि विरोध करने पर धर्म परिवर्तन कराने वाले लोग मारपीट और गाली-गलौज पर उतारू हो गए तथा जान से मारने की धमकी दी। सूचना पर पीआरवी और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। थानाध्यक्ष महेश चौ...