सिद्धार्थ, सितम्बर 18 -- भवानीगंज। भवानीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने भवानीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के कुछ लोगों पर अपनी बेटी को धर्म परिवर्तन कराने के उद्देश्य से गायब करने का आरोप लगाया है। महिला ने बुधवार को पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि भवानीगंज थाना क्षेत्र के धनखरपुर गांव निवासी एक व्यक्ति अपने परिवार के सहयोग से उसकी बेटी को रविवार शाम से धर्म परिवर्तन कराने के उद्देश्य गायब कर रखा है। पीड़िता का आरोप है कि मामले को अंजाम देने वाले लोगों का काम धर्म परिवर्तन करा कर शादी करने की नीयत है। महिला ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। आरोपियों की तलाश के साथ ही बालिका की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...