बलिया, अक्टूबर 4 -- भीमपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। एसओ हितेश कुमार के अनुसार गुरुवार को विश्व हिंदु परिषद के नेता राजीव सिंह ने तहरीर देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि बाराडीह लवाईपट्टी गांव में बाहरी लोगों के साथ इसाई धर्म का प्रचार-प्रसार से जुड़ी समाग्री बांटी जा रही है तथा धर्म परिवर्तन करने पर रुपये, नौकरी और आवास देने का अश्वासन दिया जा रहा है। इसके साथ ही हिंदू देवी-देवताओं की मूर्ति तोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...