बलिया, अक्टूबर 11 -- भीमपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। झांसा और लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद से बाइबिल और ऑफरिंग बैग (दान पात्र) बरामद करने के साथ ही पूछताछ कर पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। पुलिस ने कुछ दिनों पहले धर्म परिवर्तन कराने के एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। एसओ भीमपुरा हितेश कुमार के अनुसार इलाके के किड़िहिरापुर निवासी हरिकेवल ने शुक्रवार को शिकायती पत्र दी थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र के मर्यादपुर (लखनौर) का रहने वाला आलोक कुमार किड़िहरापुर अपने रिश्तेदारी में आया है। उनका आरोप है कि आलोक इसाई धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहा है। वह लोगों को इसाई धर्म अपनाने पर रुपया, नौकरी के साथ ही आवास देने का लालच दे रहा है तथा हिन्दू देवी-देवताओ क...